सुलतानपुर14 फरवरी। 11 नवम्बर 2009 को राहत टाइम्स के जिला संबाददाता ने मनरेगा में हो रही गड़बड़ियो के तहत मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी मांगी थी परन्तु तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक सूचनाएं नहीं मुहैया कराई गई। सूचनाओं के अन्तर्गत जो जानकारी मांगी गई थी उसमें जो सूचनाएं हैं उसमें
क्रमाक 1.पर मनरेगा का वार्षिक बजट का आबंटन योजना आरंभ से।
क्र0न.2 कान्टीजेन्सी में ग्राम पंचायतों में वितरित किए गये सामगि्रयों का विवरण- वित्तीयवर्षों के अनुक्रम में।
क्र0 न.3-वितरित किए सामग्रियो का भुगतान सम्बन्धी विवरण।
क्र0सं04-मनरेगा कानून के अन्तर्गत उपलब्ध नियुक्ति कर्मचारियों के मानदेय का मॉग, लिए गये कार्यका विवरण भुगतान का विवरण एवं सम्बन्धित नियमावली।
क्र0संभ् वर्तमान वित्तीय वर्ष 2009-10 में उपल्ब्ध धनराशि एवं ग्राम पंचायतों को धन राशि का आबटंन कानून के अनुसार समीक्षा सहित।
11 नवम्बर को मांगी सूचना आसज तक उपलब्ध नहीं हो सकी। 20 नवम्बर2009 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक पत्र प्राप्त अवश्य हुआ है जिसमें उन्होंने परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को इस आशय का एक पत्र लिखा है कि जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के प्राथ्र्सना पत्र दिनांक 11.11 09 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम,200भ् के तहत सूचना की मांग किया गया है। उक्त प्रार्थना पत्र अधिनियम की धारा 6,3 के अन्तर्गत आन्तरित करते हुए मूल रूप में संलग्न कर आपके पास इस आशय के साथ प्रषित किया जा रहा है कि कृपया सम्बन्धित को अपने स्तर से वांछित सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें लिख कर अपने दायित्व को पूरा कर लिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com