जौनपुर। सिपाह स्थित आजाद शिक्षा केन्द्र पर सूचना का अधिकार अभियान द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य सूचना के अधिकार कानून के प्रति स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशिक्षित कर समुदाय स्तर पर विभिन्न समस्याओं के प्रति जवाबदेही हेतु सूचना प्राप्ति को सरल तथा सुगम बनानें हेतु प्रयास करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कानूनविद डा0 पी0सी विश्वकर्मा ने कहा कि सूचना पाना हर व्यक्ति का अधिकार है, उसका हक है, सूचना प्राप्ति के लिए लोगों को इस अधिकार को मिशन बनाना होगा। वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में स्वयं सेवी संगठनों की भूमिका और जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे समुदायिक स्तर पर इन्हें जागरूकता लाना होगा। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक आशा ट्रस्ट वाराणसी के बल्लभाचार्य रहे उन्होने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सभी सम्बन्धित अधिनियमों के प्रति प्रशिक्षित किया। कार्यशाला में डा0 भारत अटल गोपाल जी,, निसार अहमद खान, रेनू सिंह, जनार्दन मिश्र एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह, रोहिताश्व कुंवर, श्रीराम पाल, उर्मिला गौतम, अकरम अली, शोभना स्मृति, सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह जानकारी अभियान के मीडिया प्रभारी अजित यादव ने दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com