हरिद्वार– कुंभ मेला क्षेत्र के गौरीशंकर द्वीप में स्थित एस्कॉन शिविर में रामनवमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । हरिद्वार में एस्कॉन शिविर के सहायक प्रभारी कृष्ण मुरारी त्रिपाठी ने रामनवमी के अवसर पर कहा कि लोगों को राम के जीवन से उदाहरण लेकर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए । उन्होंने 600 करोड़ रुपए के कुंभ का बजट खर्च का विवरण सूचना के अधिकार कानून के तहत सार्वजनिक करने की मांग की ।
उन्होंने कहा,‘‘कुंभ क्षेत्र में गांजा एवं चिलम के नशे से साधू समाज भी अछूते नहीं रह गए हैं । त्रिपाठी ने कहा कि इस क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओ और स्वयंसेवी संगठनों को साधुओं के शिविरों में जाकर नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहिए।