तीन माह बाद भी नहीं मिली जन सूचना अधिकार के तहत सूचना -मुख्य विकास अधिकारी से मांगी गई थी सूचना: सुलतानपुर14 फरवरी। 11 नवम्बर 2009 को राहत टाइम्स के जिला संबाददाता ने मनरेगा में हो रही गड़बड़ियो के तहत मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी मांगी थी परन्तु तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक सूचनाएं नहीं मुहैया कराई गई। सूचनाओं के अन्तर्गत जो जानकारी मांगी गई थी उसमें जो सूचनाएं हैं उसमें - क्रमाक 1.पर मनरेगा का वार्षिक बजट का आबंटन योजना आरंभ से। - क्र0न.2 कान्टीजेन्सी में ग्राम पंचायतों में वितरित किए गये सामगि्रयों का विवरण- वित्तीयवर्षों के अनुक्रम में। - क्र0 न.3-वितरित किए सामग्रियो का भुगतान सम्बन्धी विवरण। - क्र0सं04-मनरेगा कानून के अन्तर्गत उपलब्ध नियुक्ति कर्मचारियों के मानदेय का मॉग, लिए गये कार्यका विवरण भुगतान का विवरण एवंसम्बन्धित नियमावली। - क्र0संभ् वर्तमान वित्तीय वर्ष 2009-10 में उपल्ब्ध धनराशि एवं ग्राम पंचायतों को धन राशि का आबटंन कानून के अनुसार समीक्षा... SC to appeal before itself on RTI row: New Delhi - The Supreme Court would file an appeal before itself in the next few days challenging the judgement of Delhi High Court holding that the office of the Chief Justice of India came under the ambit of the RTI Act. - The appeal, though drafted more than a month ago, could not be brought on record before the registry due to a technical glitch but the same would be formalised after the court reopens on Monday after a week-long Holi recess, official sources told PTI. - The sources said that CJI K G Balakrishnan had consultations with other apex court judges on the issue and the grounds taken by it in the appeal are identical to the stand taken in the High Court that disclosure of information held by the CJI would hamper independence of judiciary. - source :... जजों की पदोन्नति पर आपत्ति सम्बंधी सूचना देने मे आपत्ति: नई दिल्ली - सरकार ने उच्चतम न्यायालय अथवा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश के पद पर प्रोन्नति के लिए भेजे गए उन जजों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है जिनके नाम पर राष्ट्रपति ने आपत्ति प्रकट की है। अब इस मामले पर केन्द्रीय सूचना आयोग को फैसला करना है। इस बारे में सूचना सामाजिक कार्यकर्ता एस.सी अग्रवाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम (आर.टी.आई) के तहत मांगी थी। - प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रवाल के आवेदन पर केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी ने कहा था कि मन्त्रालय के पास ऐसी कोई सूची नहीं है। यह आवेदन राष्ट्रपति सचिवालय के पास पहुंचा थाए जहां से इसे जवाब देने के लिए मन्त्रालय के पास भेज दिया गया था। आवेदन में पूछा गया था कि उच्चतम न्यायालय के लिए अथवा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश पदों पर प्रोन्नति के लिए किन जजों का नाम कम से कम एक बारं लौटाया गया। -... फैसलों से जुड़े सवालों का जवाब देना मुश्किल: नई दिल्ली - सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि आरटीआई के मामलों को देख रहे उसके अधिकारियों से शीर्ष अदालत के फैसलों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब की उम्मीद नहीं की जा सकती ,क्योकि उनके पास सीमित संसाधन हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील देवदत्त कामत ने केन्द्रीय सूचना आयोग में सुनवाई के दौरान कहा कि जहां तक केन्द्रीय सार्वजनिक सूचना अधिकारी (सी.पी.आई.ओ) की बात है तो उनके लिए फैसलों पर कोई टिप्पणी कर पाना या इस बात की जानकारी देना बहुत मुश्किल होगा कि फैसले में ऐसा हुआ है या नहीं। यह काम वकील का है। कामत ने कहा कि सी.पी.आई.ओ के पास सीमित संसाधन और आधारभूत सुविधाएं है। - आरटीआई कानून के तहत रजिस्ट्री में जो उपलब्ध है, निश्चित रूप से वह देगा, लेकिन अगर इस अनुरोध को मान लिया गया तो हम कई परेशानियों में फंस जाएंगे। आरटीआई आवेदक सुभाष अग्रवाल ने आरटीआई कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट से... निजी कंपनी भी हो सकती है सूचना-अधिकार के दायरे में: निजी कंपनी भी हो सकती है सूचना-अधिकार के दायरे में, अगर - एनटीएडीसीएल सूचना-अधिकार के दायरे में : मद्रास उच्च न्यायालय - हाल ही में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण फैसले में मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा न्यू तिरुपुर एरिया डिवेलपमट कार्पोरेशन लिमिटेड, (एनटीएडीसीएल) की याचिका खारिज कर दी गई है। कंपनी ने यह याचिका तमिलनाडु राज्य सूचना आयोग के उस आदेश के खिलाफ दायर की थी जिसमें आयोग ने कंपनी को मंथन अध्ययन केन्द्र द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था। - एक हजार करोड़ की लागत वाली एनटीएडीसीएल देश की पहली ऐसी जलप्रदाय परियोजना थी जिसे प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मार्च 2004 में प्रारंभ किया गया था। परियोजना में काफी सारे सार्वजनिक संसाधन लगे हैं जिनमें 50 करोड़ अंशपूजी, 25 करोड़ कर्ज, 50 करोड़ कर्ज भुगतान की गारंटी, 71 करोड़... कैग के ऑडिट दायरे में आएं एनजीओ - उपराष्ट्रपति: शिमला में राष्ट्रीय लेखा एवं लेखा परीक्षा अकादमी के डायमंड जुबली समारोह के अवसर पर उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी ने कहा है कि आरटीआई एक्ट के अधीन आने वाली सभी संस्थाओं, एनजीओ, सोसाइटी और ट्रस्ट को भी कैग के ऑडिट के दायरे में लाया जाना चाहिए। वर्तमान में 1971 एक्ट के तहत इन सभी संस्थाओं को कैग के ऑडिट के तहत लाए जाने का प्रावधान नहीं है। पब्लिक ऑडिट की प्रकिया में कई सुधार किए जाने की आवश्यकता अभी भी महसूस की जा रही है। - डॉ. अंसारी ने कहा कि ऑडिट प्रक्रिया में कई ऐसी खामियां हैं, जिन्हें दूर किया जाए तो जनता को सुशासन मुहैया कराया जा सकता है। अभी कैग के पास ऐसा अधिकार नहीं है, जिससे वह राजस्व को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को समन जारी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके। कैग के अधीन ऐसी संवैधानिक बॉडी का गठन किया जाना चाहिए जिसके पास ऐसे अधिकार निहित... 'सूचना का अधिकार २००५ के सामाजिक प्रभाव' विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन १५ -१६ जनवरी को किया गया.: महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ पीठ वाराणसी द्वारा 'सूचना का अधिकार २००५ के सामाजिक प्रभाव' विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन १५ -१६ जनवरी को विश्वविद्यालय में किया गया. दो दिवसीय सेमिनार में सूचना के अधिकार का विकास,भारतीय लोकतंत्र में योगदान, सूचना का अधिकार और भारत में भ्रष्टाचार,सामाजिक परिवर्तन और सूचना का अधिकार, सूचना का अधिकार और गैर सरकारी संस्थाओं की भूमिका, सूचना का अधिकार एवं जनमाध्यम आदि विषयो पर चर्चा की गयी. - कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे बतौर मुख्य अतिथि इन्दरा गांधी केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो. सी.डी. सिंह ने सूचना अधिकार कानून को देश का सबसे महत्वपूर्ण कानून माना। कहा कि सूचना का अधिकार कानून तब मजबूत कहा जायेगा जब भारत का प्रत्येक नागरिक इस अधिकार का... आरटीआई के 25 आवेदन कार्यक्रम अधिकारी को दिया: सूचना का अधिकार अभियान द्वारा सूचना के अधिकारा एवं जनल¨कपाल बिल के समर्थन एवं कार्यवाही हेतु कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आय¨जित किया गया। इस अवसर पर कुल 25 आवेदन जिला कार्यक्रम क¨ अधिकारी क¨ दिया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सहित इस विभाग की तमाम य¨जनाअ¨ं के बारे में जानकारी मांगी गयी। ताकि इसका भैतिक सत्यापन कर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जा सके। - इस म©के पर वक्ताअ¨ं ने कहा कि बीते 24 फरवरी क¨ जिला पंचायत राजअधिकारी क¨ 25 आवेदन प्रेषित किया गया लेकिन आज तक उसकी सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी। जबकि कानून में 30 दिन के भीतर सूचना देने का प्रावधान है। इस बाबत जिला पंचायत राजअधिकारी से पूछे जाने पर पहले त¨ आनाकानी किया लेकिन पि र एक सप्ताह के अन्दर सूचना देने की बात स्वीकारी। आवेदन के पश्चात के ब्लाक¨ं के प्रमिनिधिय¨ं ने निर्णय किया कि आगामी 5 अप्रैल क¨ जनल¨कपाल विधेयक क¨ लागू... राज्यपाल ने ‘उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के बढ़ते कदम’ पुस्तिका का विमोचन किया: सूचना के अधिकार से भ्रष्टाचार और लालफीताशाही पर अंकुश लगेगा - राज्यपाल - उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन के गांधी सभागार में ‘उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के बढ़ते कदम’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया। समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त श्री जावेद उस्मानी, राज्य सूचना आयुक्त श्री अरविन्द सिंह बिष्ट, श्री विजय शंकर शर्मा, श्री पारसनाथ गुप्ता, श्री स्वदेश कुमार, श्री सैय्यद हैदर अब्बास रिज़वी, श्री हाफिज उस्मान, श्री राजकेश्वर सिंह, श्री गजेन्द्र यादव तथा उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री देश दीपक वर्मा, उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश गर्ग, राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीर कुमार, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण सहित अनेक गणमान्य...

Archive | लखनऊ

चीनी मिल बिक्री पीआईएल में राज्य सरकार से जवाब तलब

Posted on 11 May 2012 by admin

Allahabad High Court, Lucknow Bench admitted the Public Interest
Litigation No 3640/2012 filed by RTI activist Nutan Thakur
and ordered the State Government to file Counter Affidavit before the
next date of listing. This order was given by the bench of
Justice Uma Nath Singh and Justice V K Dixit. High Court fixed Mat 17,
2012 as the next date of hearing when it shall be heard along
with Writ Petition No 5283/2011 filed by Sacchidanand Gupta.

Nutan had filed this PIL about the large scale scam in the sale of 10
sugar mills belonging to the Uttar Pradesh State Sugar
Corporation Limited and 11 sugar mills of Uttar Pradesh Rajya Chini
evam Ganna Vikas Nigam. These 21 sugar mills were
sold during the previous Mayawati government.  As per the CAG report
on the sale of these sugar mills, large scale irregularities
and corrupt practices were seen. This had resulted in huge loss to the
public exchequer. This Report of the Accountant General
titled “Performance review on sale of sugar Mills of Uttar Pradesh
State Sugar Corporation Limited” was sent by Pawan Kumar
Mittal, Deputy AG, Lucknow  to Brinda Swarup, then Principal
Secretary, Finance, UP Government on November 17, 2011.
This report presented various ways in which the Core Group of
Secretaries, the External Valuers and Advisers went against
the prescribed rules and regulations. These actions resulted in
undervaluation of the Sugar mills, killed competition and
resulted in heavy loss to the public money.

Nutan has prayed that the Uttar Pradesh government shall be directed
to take suitable legal and administrative actions in
accordance with this CAG report within 3 months.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments Off on चीनी मिल बिक्री पीआईएल में राज्य सरकार से जवाब तलब

Petition filed by Convener National RTI Forum

Posted on 27 February 2012 by admin

In the Public Interest Litigation (PIL) Writ petition No 1574/2012 filed by
Dr Nutan Thakur, Convener National RTI Forum, Lucknow in the Allahabad High
Court, Lucknow bench, the double bench of Justice Umanath Singh and Justice
Rituraj Awasthi has issued notice to the Central Bureau of Investigation
(CBI) to present its position as regards the safeguards suggested to
protect the reputation of CBI and also to safeguard the Human Rights of the
people.

The PIL has been filed in the background of some of the latest happenings
where persons interrogated by CBI had committed suicide in mysterious
circumstances. The petition said that it was generally assumed by people
that the CBI does not use unfair investigating practices, including
torture, harassment etc. But a few recent incidents seem to be adversely
affecting this reputation.  The petition had cited examples of Sunil Verma,
project engineer in UP Jal Nigam related with NRHM scam and Ranjit Singh,
New Delhi businessman related with Rabindra Tyagi encounter case who
recently committed suicide after CBI interrogation.

Based on these facts, Dr Nutan Thakur prayed that some important measures
shall be taken by the CBI. There shall be a visitor register and CCTV
facility at the entrance gate of every CBI office across the country.
Similarly, the witness and the accused in all CBI offices shall be
interrogated in specifically marked “Interrogation rooms” with CCTV
installed there. The High Court has asked CBI to respond on the prayers
made by the petitioner within 2 weeks.

Dr Nutan Thakur
# 94155-34525
——————————
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments Off on Petition filed by Convener National RTI Forum

उत्तर प्रदेश को एंटी करप्शन ओर्गेनाइजेशन में ही तैनात किये जाने सम्बन्धी

Posted on 19 November 2011 by admin

श्री डी डी मिश्रा, डीआईजी, फायर सर्विस, उत्तर प्रदेश को एंटी करप्शन ओर्गेनाइजेशन में ही तैनात किये जाने सम्बन्धी उत्तर प्रदेश शासन के आदेश का सन्दर्भ ग्रहण करें. मैं आपको बताना चाह रही हूँ कि आपके इस आदेश का जनमानस में बहुत ही गलत सन्देश गया है. पारदर्शिता एवं उत्तदायित्व के क्षेत्र में कार्यरत लखनऊ स्थित सामाजिक संस्था नेशनल आरटीआई फोरम श्री डी डी मिश्रा, डीआईजी, फायर सर्विस, उत्तर प्रदेश को एंटी करप्शन ओर्गेनाइजेशन में ही तैनात किये जाने की इस कार्यवाही की घोर निंदा करती है क्योंकि श्री मिश्रा द्वारा श्री कुंवर फ़तेह बहादुर, प्रमुख सचिव, गृह, उत्तर प्रदेश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार विषयक आरोपों की जांच श्री अतुल, पुलिस महानिदेशक, एंटी करप्शन ओर्गेनाइजेशन द्वारा ही किया जा रहा है. इस तरह एक ऐसी विचित्र स्थिति पैदा हो जा रही है जिसमे इतने गंभीर आरोपों की जांच करने वाले अधिकारी और आरोपकर्ता एक ही विभाग में तैनात हो गए हैं जहां श्री अतुल जांचकर्ता के अलावा श्री डी डी मिश्रा के दैनन्दिनी के कार्यों के पर्यवेक्षक अधिकारी भी बन गए हैं. स्वाभाविक है कि ऐसी स्थितियों में श्री डी डी मिश्रा संभवतः अपनी शिकायतें उतना खुल कर और उतनी स्पष्टता के साथ जांच अधिकारी को नहीं कह सकें. यह प्राकृतिक न्याय के उस मूलभूत सिद्धांत के भी विपरीत है जो कहता है कि न्याय ना सिर्फ होना चाहिए बल्कि होते हुए दिखना भी चाहिए.

हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर श्री डी डी मिश्रा को उसी विभाग में ट्रांसफर करने की क्या जरूरत आ गयी थी जहां उनके आरोपों की जांच हो रही है. हमें तो यह उस जांच को गलत ढंग से प्रभावित करने का ही एक प्रयास दिखता है. अतः नेशनल आरटीआई फोरम की कन्वेनर के रूप में मैं आपसे यह अनुरोध करती हूँ कि कृपया आप इस आदेश पर पुनर्विचार कर इसे उचित ढंग से संशोधित करें ताकि जो गलत सन्देश पूरे राज्य और देश भर में जा रहा है, उसका अंत हो सके.

The National RTI Forum, an organization working in the field of transparency and accountability strongly condemns the posting of D D Mishra, DIG from Fire Services Department to Anti Corruption Organization as the accusations made by him in the Fire Service against Kunwar Fateh Bahdur, Principal Secretary, Home and other senior officers is being enquired into by Atul, who is presently the DG of the same Anti Corruption Organization.

This creates a very unique situation where the complainant and the enquiry officer have got posted in the same organization. The result of this situation will be that the same officer, Atul, will be his enquiry officer in the allegations made against very senior officers and will also be his supervising officer as regards his day to day work. In such a situation, the complaining officer, D D Mishra will not be able to express his grievances to the fullest extent. This also goes against the Principle of Natural Justice which says that justice shall not only be done, it shall also seem to be done.

We fail to understand why a need arose to transfer D D Mishra to the same organization where his enquiry officer was posted. We take this as an attempt to adversely affect the enquiry. I, as the Convener of the National RTI Forum, have written to the Chief Minister to reconsider her decision and post D D Mishra to some other department where he is not posted under his enquiry officer.

Dr Nutan Thakur
# 94155-34525

————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments Off on उत्तर प्रदेश को एंटी करप्शन ओर्गेनाइजेशन में ही तैनात किये जाने सम्बन्धी

Advertise Here
Advertise Here
-->